Ticker

6/recent/ticker-posts

जाति प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर खरवार सभा की बैठक सम्पन्न

 

बलिया, उत्तर प्रदेश।।बलिया कलेक्ट्रेट तहसील के प्रांगण में प्रदेश अध्यक्ष खरवार जनजाति कल्याण समिति रमाशंकर खरवार तथा जिलाध्यक्ष कमलेश खरवार के अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई ।

बैठक में मुख्य रूप से खरवार जाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने के विषय में गहनता से विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान रमाशंकर खरवार,खरवार जनजाति प्रदेश अध्यक्ष कमलेश खरवार, जिला अध्यक्ष नगेंद्र खरवार, शिव शंकर खरवार, अरुण खरवार, कमलेश खरवार, सवन दुर्गेश खरवार,  राकेश खरवार,पिंटू खरवार, शंकर खरवार, दया कांत खरवार, रितेश खरवार आदि लोग उपस्थित रहे।

💻डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments