Ticker

6/recent/ticker-posts

निशुल्क चिकित्सा शिविर में इस जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ की रहेगी सहभागिता



सिकन्दरपुर। क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक डॉ आशुतोष गुप्ता के संजीवनी मेडिकेयर एवम सर्जिकल सेंटर पर 13 तारीख दिन रविवार को  लगने वाले निशुल्क चिकित्सा शिविर में जाने-माने चिकित्सक एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ अनुराग राय की भी सहभागिता  रहेगी।

विदित हो की डॉ अनुराग राय मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं अनुराग राय अस्पताल पर 10:00 से 2:00 तक समय मरीजों के साथ देंगे इस शिविर  में कई प्रकार के जांच जैसे हेपेटाइटिस बी, ब्लड ग्रुप,मधुमेह ब्लड , की जांच की जाएगी इसके अलावा निशुल्क चिकित्सा सेवाएं जो भी उपलब्ध रहेगी दी जाएंगी डॉ अनुराग राय द्वारा हड्डी रोग से सम्बन्धी चिकित्सीय सलाह दी जाएगी।

रिपोर्ट-रजनीश कुमार श्रीवास्तव



Post a Comment

0 Comments