Ticker

6/recent/ticker-posts

नारी निकेतन की तीन बालिकाएं शीघ्र जायेंगी अपने घर

बलिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रिचा वर्मा ने मंगलवार को जिला कारागार व बालिका गृह/नारी निकेतन निधरिया का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में जिला जेल में लगे कैमरे खराब मिले वही बालिका गृह की तीन बालिकाए घर जाने की इच्छा जतायी। 

प्राधिकरण की सचिव श्रीमती वर्मा ने जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। इस पर सचिव ने नाराजगी जताते हुए इसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिये। इसके बाद वे बालिका गृह निधरिया पहुँची। निरीक्षण के बाद जब वे बालिकाओं से मिली तो तीन बालिकाओं ने घर जाने की इच्छा जताई। इस पर सचिव ने बालिकाओं को शीघ्र घर भेजने का आश्वासन दिया। वे अधीक्षिका केशरी देवी को बालिकाओं के घर वालों से शीघ्र सम्पर्क स्थापित कर घर भेजने का निर्देश दिया।

डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments