बलिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय तहसीली स्कूल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जागरूकता शिविर में 12 बच्चों का नि:शुल्क दाखिला कक्षा 6 में कराया गया। इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। प्राधिकरण की ओर से पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों का दाखिला विद्यालय में कराया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय तहसीली स्कूल पर अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शिविर जगरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने प्रवेश लेने आये बच्चों एवं उनके अभिभावको को शिक्षा के महत्व को विस्तार से समझाते हुए जागरूक किया । शिविर में 03 बालिकाओं व 09 बालकों को कक्षा 6 में दाखिला कराया गया। यह शिविर उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला जज गजेन्द्र कुमार निर्देश पर लगाया गया था।
इस कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह, एबीएसए प्रभात कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक ओ. पी. सिंह, अभिषेक सोनी, अनिल सिंह, विनोद सिंह, नीतू सिंह, चन्द्रभान सिंह, पंकज दुबे, वसीम खां आदि उपस्थित रहे।
डेस्क न्यूज़
0 Comments