Ticker

6/recent/ticker-posts

धरना दे रहे लोगों का पुलिस टीम पर हमला एएसपी सहित आठ घायल

बलिय,रसड़ा। बलिया में पुलिस के कहर के खिलाफ धरना दे रहे लोगों पर जब पुलिस ने बल आजमाया तो उनका गुस्सा चरम पर आ गया।

धरना दे रहे लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया पथराव में ए एसपी सहित आठ लोग घायल हो गए।
इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि धरना देने वालों की धरपकड़ के लिए पीएसी को भी लाया गया है। बलिया में पुलिस की पिटाई के खिलाफ बीच सड़क पर धरना दे रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने जब हल्का बल प्रयोग किया तो इनका गुस्सा चरम पर आ गया धरना दे रहे लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया तथा पत्थरबाजी करने लगे, पथराव की इस घटना में एक एएसपी समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रसड़ा कोतवाली के कोटवारी मोड़ पर गुरुवार की सुबह दक्षिण पुलिस चौकी में युवक की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। साथ ही अस्थाई पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की।

इस बवाल में एएसपी संजय कुमार,सी ओ केपी सिंह समेत 6 सिपाही घायल हो गए। घटना के बाद रसड़ा कस्बे में तनाव बना हुआ है।

प्राप्त सूचना के अनुसार पन्ना राजभर 35 निवासी धोबई पारिवारिक मामले को लेकर चौकी पर गया हुआ था। आरोप है कि चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार,व दीवान राजबली नें राजभर की लाठी डंडे से पिटाई कर दी।
इसकी खबर पाते ही उसके गांव के महिला और पुरुष लाठी डंडा लेकर कोटवारी मोड़ पर पहुंच गए। वहां पहुंचकर पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए यातायात बाधित कर दिया। आक्रोशित लोग चौकी इंचार्ज व दीवान पर कार्यवाही की मांग करने लगे।
इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित जनता को समझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। कुछ देर में एएसपी व सीओ भी मौके पर पहुंच गए। तब तक सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई ।पुलिस ने यातायात बहाल करने के लिए बल प्रयोग कर दिया।
इससे आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर ही जमकर ईंट पत्थर चलाना शुरु कर दिया।
घटना में एएसपी व सी ओ समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए।
भीड़ ने कोटवारी स्थित अस्थाई पुलिस चौकी पर भी पथराव किया।
इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।इसकी सूचना पर कई थानों की फॉर्स मौके पर पहुंच गई।पुलिस मामले की शांत करने में लगी हुई है।
इसके बाद पुलिस की टीम नें भी धरना दे रहे लोगों पर जमकर लाठी भांजा है और कई लोगों को काफी चोट भी आई है।

पथराव के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी

बलिया: रसड़ा में पुलिस पर पथराव की सूचना मिलते ही डीएम श्रीहरि प्रताप शाही व एसपी देवेंद्र नाथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने सबसे पहले घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना। इसी बीच पथराव में घायल हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार भी अपना इलाज करा कर मौके पर पहुंच गए। डीएम-एसपी ने उनसे पूरी जानकारी ली। इसके बाद दोनों अधिकारी कोतवाली पहुंचे और वहां पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।






























रिपोर्ट:-आरिफ अहमद अंसारी

Post a Comment

0 Comments