बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंशा के अनुरूप तथा जिला अध्यक्ष बलिया राज मंगल यादव के निर्देश में समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव पुनीता सिंह सोनी व दीपक कुमार सोनी तथा रवि यादव जिला पंचायत सदस्य नें जन समस्याओं को लेकर संयुक्त रूप से राज्यपाल को प्रेषित,पत्रक जिलाधिकारी बलिया श्री हरी प्रताप शाही को सौंप कर त्वरित कार्यवाई करने की मांग की।
रविवार की दोपहर को दिए गए इस पत्रक में मुख्यरूप से मणि मंजरी राय प्रकरण,फेफना के पत्रकार रतन सिंह की विधवा पत्नी को सरकारी नौकरी देनें आदि,तमाम समस्याओं से अवगत करा कर तत्काल कार्रवाई करने का विनम्र आग्रह किया।
इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में पुनीता सिंह सोनी नें कहा कि इस सरकार मे अपराध व अपराधियों का ग्राफ बढ़ा है।आए दिन लूट हत्या चोरीयां हो रही हैं।
जिसका जीता जागता उदाहरण है फेफना की घटना जहां पर ,लोक तंत्र कें चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार की हत्या कर दी गई, जिसमें पुलिस के एक जिम्मेदार व्यक्ति की भी बड़ी भूमिका रही। कहा कि प्रदेश को अगर सही ढंग से कोई चला सकता तो सिर्फ और सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री माननीय अखिलेश यादव ही चला सकते हैं।
डेस्क न्यूज़
0 Comments