Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्रनेताओं ने उपजिलाधिकारी को आधार कार्ड की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन मांगे पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

सिकन्दरपुर,बलिया।आधार कार्ड को बनवाने में आ रही परेशानी को लेकर कल सिकंदरपुर में श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रनेताओं , जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी को लिखित पत्र देकर सम्मानित उपजिलाधिकारी को मामले से सुबरु कराया ।_

इस मौके पर अतुलेश कुमार यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आज के समय मे खाने से भी अधिक जरूरी आधार कार्ड हो गया हैं , वही जब देश मे मोदी जी की सरकार आई तो उन्होने समस्त भारत को डिजिटल इंडिया का स्वप्न दिखाए लेकिन उसी कड़ी में पहला कदम आधार कार्ड था , औऱ वही योजना आज घटने टेकती नजर आज रही क्योकि इसमे चारो तरफ भ्र्ष्टाचार की कड़ी जुड़ी हुई हैं ।_

श्री अतुलेश ने कहा कि हमारी राजनीति छात्रों से है उनकी समस्याओं का कोई अंत नही , जब हमारे छात्र अपनी छात्रवृत्ति का फार्म भरने किसी ऑनलाइन की दुकान पर जाते है तो उसमें ओटीपी महत्वपूर्ण हैं और वो ओटीपी केवल रजिस्टर मोबाईल फोन पर ही आती है , आलम ये हैं की न जाने कितने छात्रों की छात्रवृत्ति , कितने वृद्ध , विधवा माताओ के पेंशन तक रुक गए हैं , बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं कि पेंसन ही अपना गुजारा करते है तो कुल मिलाकर ये आधार कार्ड देखने मे आपको छोटा लगता हैं लेकिन इस कार्ड से लाखों परिवारों की सुबह - शाम की रोटियां तक जुड़ी हुई हैं ।_

अन्तः इस जमीनी मामले को देखते हुए जल्द से जल्द जितने भी आधार कार्ड बनाने के संसाधन हैं जो बैक , डाकघरों या फिर जन सेवा केन्द्रों में जो खराब या बंद पड़े है उन्हें जल्दी ठीक नही कराया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।_

इस मौके पर धर्मेंद्र प्रसाद गोंड़ , सुग्रीव यादव ,सन्नी कुमार ,श्रीनिवास चौहान , विशाल पासी , सहजज अंसारी , अजित पासवान , अंकित पासवान , अश्वनी कुमार वर्मा , प्रमोद यादव लक्की यादव अशोक यादव (सूर्या) आदी सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।_


रिपोर्ट-: डी, के मिश्रा

Post a Comment

0 Comments