बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने बुधवार रात 9 बजे से लेकर नौ बजकर 9 मिनट तक बेरोजगारी के सवाल पर दीपक जलाया। जिला मुख्यालय से लेकर कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में भी सपाइयों द्वारा दीपक जलाया गया।
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय 'कान्हजी' ने कहा कि नगर क्षेत्र के अलावा बांसडीह, सिकंदरपुर, बेल्थरारोड, रसड़ा, चितबड़ागांव, फेफना, हल्दी, बैरिया, सुखपुरा, बेरुआरबारी, सहतवार, रेवती व मनियर आदि इलाकों में समाजवादी पार्टी के लोगों ने बेरोजगारी को लेकर एकजुट होकर दीपक जलाया है। कहा कि इस सांकेतिक जनांदोलन में सभी वर्ग के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई है। कहा कि वर्तमान सरकार की कथनी और करनी स्पष्ट हो रही है। साथ ही भविष्य में होने वाले परिवर्तन की आहट भी दिख रही है।
कहा कि इस मुहिम के माध्यम से सरकार को जगाया गया। साथ ही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार को चेतावनी भी दी गई। देश और प्रदेश के युवा अब जग गए हैं। अब जुमले वाले लोगों के जुमलेबाजी में नही फसेंगे। समाजवादी पार्टी की मांग है कि अब युवा वर्ग के बेरोजगार हाथों को काम चाहिए।
इसी क्रम में खेजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भुराडीह में बुधवार की शाम को, गांव के बेरोजगार युवाओं नें बेरोजगारी के बिरोध में मोबाईल का फलेस लाईट जलाकर सरकार से विरोध जताया।
इस दौरान दिलशाद खान ,सलमान खान, तबरेज खान आदि युवाओं नें भी इस मुहीम में हिस्सा लिया।
रिपोर्ट- नवीन सिंह
0 Comments