सिकन्दरपुर। रसड़ा में हुए पुलिस व ग्रामीणों के साथ बवाल को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने कहा कि विपक्षी पार्टियां उस मामले को बेवजह तूल दे रही हैं राजभरों के साथ कोई भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार आम जनता की सुरक्षा हेतु कटिबद्ध है अगर कहीं से कोई चूक हुई है तो उसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ चाहे वह दोषी पुलिस क्यों ना हो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आज प्रदेश में जिस तरह से गुंडे माफियाओं को जेल के अंदर बंद किया जा रहा है उसे घबराकर सपा व बसपा प्रदेश की सरकार पर अनावश्यक आरोप लगा रहे हैं जबकि पिछली सरकारों में केवल गुंडे माफियाओं का राज था और आम जनता अपने घरों में दुबकी रहती थी।
उन्होंने कहा कि राजभर परिवार के साथ प्रदेश की सरकार कदम से कदम मिलाकर खड़ी है और उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी । आज जिस तरह पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है उससे सपा ,बसपा के लोग घबड़ा गए है और अपनी राजनैतिक जमीन खिसते देख घबड़ा गई है ।
रिपोर्ट-डी, के मिश्रा
0 Comments