प्रेस नोट जनपद बलिया👇
सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद अवैध तमन्चा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस तथा कुल 02 किलो 550 ग्राम गांजा बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिकन्दरपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि उ0नि0 जयप्रकाश मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा मुखबिरी सूचना पर गांजा तस्कर रूदल नट पुत्र तुफानी नट निवासी ग्राम नकहरा थाना गड़वार जनपद बलिया को दिनांक 12.09.2020 को हरपुर पुलिया के पास से समय 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमन्चा 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक झोले में रखा 01 किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ ।
इसी क्रम में थाना सिकन्दरपुर के ही उ0नि0 रामाश्रय यादव व हमराहीगण द्वारा मुखबिरी सूचना पर गांजा तस्कर मुहम्मद अंसार पुत्र इसराइल निवासी धनौतीपुरा थाना गड़वार जिला बलिया को दिनांक 13.09.2020 को लखनापार पुलिया के पास से समय करीब 00.30 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर तथा एक झोले में रखा 01 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सिकन्दरपुर पर अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :-*
1- रूदल नट पुत्र तुफानी नट निवासी ग्राम नकहरा थाना गड़वार जनपद बलिया ।
2- मुहम्मद अंसार पुत्र इसराइल निवासी धनौतीपुरा थाना गड़वार जनपद बलिया ।
*रूदल नट का आपराधिक इतिहासः-*
1- मु0अ0सं0- 59/2019 धारा 41,411,413,414 भा.द.वि थाना खेजुरी जनपद बलिया ।
2- मु0अ0सं0- 31/2018 धारा 380,457 भा.द.वि थाना पकड़ी जनपद बलिया ।
3- मु0अ0सं0- 221/2018 धारा 379 भा.द.वि थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
4- मु0अ0सं0- 303/2018 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
5- मु0अ0सं0- 707/2016 धारा 380,457 भा.द.वि थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
6- मु0अ0सं0- 728/2016 धारा 380 भा.द.वि थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
7- मु0अ0सं0- 170/2020 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
8- मु0अ0सं0- 171/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
*मुहम्मद अंसार का आपराधिक इतिहासः-*
1- मु0अ0सं0- 729/2015 धारा 380 भा.द.वि थाना मनियर जनपद बलिया ।
2- मु0अ0सं0- 773/2015 धारा 342,395,506 भा.द.वि थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
3- मु0अ0सं0- 132/2016 धारा 2(ख)(i),3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना मनियर जनपद बलिया ।
4- मु0अ0सं0- 3010/2008 धारा 323,394,452,504,506 भा.द.वि थाना गड़वार जनपद बलिया ।
5- मु0अ0सं0- 172/2020 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
6- मु0अ0सं0- 173/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
*बरामदगी :-*
1- 01 अदद अवैध तमन्चा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
2- 01 अदद अवैध तमन्चा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर
3- कुल 02 किलो 550 ग्राम गांजा ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :-*
1- उ0नि0 जय प्रकाश थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 रामाश्रय यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
3- हे0का0 संजय सिंह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
4- का0 बृजेश यादव,का0 आशीष यादव, का0 प्रभाकर यादव,का0 रजनीश सिंह, (समस्त आरक्षीगण थाना सिकन्दरपुर)
*दिनांक – 13.09.2020*
रिपोर्ट:-नुरुलहोदा खान
0 Comments