सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय बस स्टैण्ड चौराहे पर मंगलवार की दोपहर को समाजवादी पार्टी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व्यास गोंड़ का विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर में प्रथम आगमन पर सिकंदरपुर के सपा कार्यकर्ताओं तथा जिला महासचिव पुनीता सिंह सोनी ने फूल माला पहनाकर विजय घोष के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह कड़ी धूप में खड़े रहकर कार्यकर्ताओं नें सिकंदरपुर की धरती पर आज मेरा स्वागत किया है।
ठीक उसी तरह कड़ी लड़ाई लड़कर डोर टू डोर जाकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का भी काम करेंगे।
तथा समाजवादी पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उस पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी उम्मीदवारों के साथ और जनता के सहयोग से खरा उतरते हुए यूपी में समाजवादी पार्टी का परचम लहराने का काम करूँगा।
अपने स्वजातीय बंधुओं को यह आह्वान किया है कि आगामी 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में गोंड़ समाज के लोग मजबूती के साथ समाजवादी पार्टी के साथ खड़े रहेंगे तथा सरकार बनवाने का काम करेंगे।
जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव ने कहा कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष गरीब किसान मजदूर तथा दीन दुखियों के लिए खास तौर से समाज के पिछड़े वर्ग के लिए लड़ाई लड़ने का काम करेंगे तथा यह बलिया के बेटा है बलिया का मान सम्मान पूरे प्रदेश में करेंगे क्या कहा कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष का बेल्थरा रोड से स्वागत का दौर शुरू हुआ है जो कि बलिया तक जाएगा।
इस अवसर पर जिला महासचिव पुनीता सिंह सोनी ने अपने होम ग्राउंड पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के मृत्यु का शोक पूरा समाजवादी खेमा मना रहा है इसीलिए हम लोगों ने ढोल ताशा ना बाजवाकर शांतिपूर्ण तरीके से गुलाब नगरी सिकंदरपुर में अपने प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया है।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, राम बचन यादव, भीषम यादव, राजकुमार यादव, दीपक सोनी, अफरोज खान, प्रिंस कुमार मोदनवाल, अतुलेश यादव, मिथिलेश यादव, अजीत यादव, इब्राहिम आदि सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-इमरान खान
0 Comments