बलिया। सिकन्दरपुर,में कोरोना का कहर जारी है, रविवार को हुई रेपिड एंटीजन टेस्ट में दो महिला व एक पुरुष के रूप में नए काेरोना पॉजिटिव मिले हैं।
रविवार की दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में,रेपिड एंटीजन जांच टीम द्वारा 33 लोगों का रेपिड एंटीजन जांच ( तत्काल कोरोना जांच ) किया गया ,जिसमें दो महिला व एक पुरूष की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। पाजेटिव मरीजों में सिकन्दरपुर थाने की एक महिला कांस्टेबल भी कोरोना पाजेटिव पाई गई है। बाकी दोनों मरीजों में से एक नगरा, तथा दूसरा नवानगर ब्लॉक अन्तर्गत आते हैं।
जांच टीम द्वारा जरूरी सलाह देकर, सभी को कोरनटाइन रहने को कहा गया।
डेस्क न्यूज़
0 Comments