मंदिर निर्माण को लेकर आगे आने लगा जनसमूह
सिकन्दरपुर- (बलिया ) स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कठौड़ा में निर्मित होने वाले भगवान श्री कृष्ण कृपा धाम के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोगो ने जनसहयोग हेतु एकजुट होना शुरू कर दिया है ।
ज्ञात हो कि मथुरा के भगवान श्रीकृष्ण योगपीठ 0चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सरयू नदी के किनारे पूर्वांचल का सबसे बड़ा श्री कृष्ण शक्तिपीठ मंदिर का निर्माण करने का संकल्प लिया गया है। जिसके तहत इस मंदिर के निर्माण हेतु एकड़ जमीन भी उपलब्ध हो गई है और उसमें ट्रस्ट द्वारा एक भव्य राधा कृष्ण मंदिर गौशाला वृद्धाश्रम व योग केंद्र का निर्माण भी किया जाना है ।
शनिवार को जमुई गांव में गांव वासियों की हुई बैठक में सभी लोगो ने मंदिर निर्माण हेतु महंथ प्रज्ञानन्द जी महाराज द्वारा सहयोग हेतु मांगे जा रहे एक एक ईंट का सहयोग देने के साथ ही मंदिर में श्रमदान करने का भी निर्णय लिया । इस दौरान प्रज्ञानन्द जी महाराज ने कहा कि इस मंदिर का निर्माण भगवान श्रीकृष्ण की महिमा से होना है और उनके आशीर्वाद से ही इस विशाल मंदिर का निर्माण होगा ।
इस दौरान श्री भगवा न राय,मनकेश्वर प्रसाद गजेंद्र यादव रविंद्र नाथ पाठक सुरेंद्र शर्मा अवधेश राजभर ज्ञानचंद कनौजिया जेपी यादव मोनू चौधरी पृथ्वी नाथ वर्मा अरविंद यादव सहित सैलडो लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-डी,के मिश्रा
0 Comments