तो उस पर लाठियां बरसाई जाती है।उक्त बातें समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने शुक्रवार को सोनपुरवा में बिंद, मल्लाह समाज द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि पूरा सरकारी अमला और सरकार प्रदेश की जनता को लूटने में व्यस्त है।कोरोना जैसे महामारी में 22 सौ रुपये का किट 12 हजार रूपए में खरीदा जा रहा है।
700 रुपए का आक्सिमीटर 5हजार रूपए में खरीदा जा रहा हैं।कोरोना महामारी में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है।एक तरफ जनता दवा और अस्पताल में इलाज के विना मर रही है और कफन में दलाली खाने वाले लोग इस आपदा में लूट का अवसर निकाल लिये।प्रदेश में बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।अब तो प्रदेश में सरेआम पूर्व विधायक की हत्या हो जाती है।पूरा प्रदेश अराजकता के हवाले है।
बैठक को पूर्व राज्य मंत्री रमेश साहनी, डॉ,मदन राय,रामजी यादव,,मुन्नीलाल यादव,विरबहादुर वर्मा,शिवजी त्यागी,संजय यादव,गुरुजलाल राजभर,देवनरायन यादव,सहजानंद बिंद,कमलेश यादव,आदि लोगो ने संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता गंगासागर बिंद एवं संचालन रबी यादव ने किया।
रिपोर्ट- इमरान खान
0 Comments