Ticker

6/recent/ticker-posts

किसी भी निजी विवादित भूमि के निर्माण कार्य पर, अग्रिम आदेश तक रोक-DM

 


बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कोरोना काल में किसी प्रकार की निजी विवादित भूमि पर निर्माण कार्य पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है। जिलाधिकारी ने यह निर्णय विवादित निजी भूमियों पर निर्माण कार्य को लेकर हो रही मारपीट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लिया है। 

जारी आदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद में कोरोना वायरस के फैलाव से प्रतिदिन पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। इस कारण राजस्व विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्व निर्वहन में लगे हुए है। Covid19 की वजह से न्यायालय भी बंद चल रहे है। इस बीच, यह संज्ञान में आ रहा हैं कि निजी विवादित भूमियों पर कतिपय क्षेत्रों में निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे मारपीट की घटनाएं हो रही है। 

Post a Comment

0 Comments