सिकन्दरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर बेल्थरा मार्ग पर गुरुवार की शाम बाईक व बस के आमने-सामने हुई टक्कर में बाईक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमहर गांव निवासी सूर्यदेव 30 सिंह सिकन्दरपुर आए हुए थे देर शाम वह बाईक से वापस अपने घर जा रहे थे, अभी वह मिर्जापुर गांव के समीप पहुँचे ही थे कि तभी बेल्थरा रोड की तरफ से आ रही रोडवेज बस से इनके बाईक की आमने सामने
की टक्कर हो गयी जिसमे बाईक सवार सूर्यदेव सिंह बुरी तरह घायल हो गए, घटना के बाद जुटी भीड़ नें तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना पाकर चौकी प्रभारी अमरजीत यादव तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। तब तक सूर्यदेव सिंह की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अचानक हो गई इस घटना से मृतक परिवार के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-डी, के मिश्रा
0 Comments