Ticker

6/recent/ticker-posts

25 हजार का इनमिया अभियुक्त चढ़ा बलिया पुलिस के हत्थे

प्रेस नोट जनपद बलिया

बलिया। कोतवाली  पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 14.08.2020 को थाना सहतवार क्षेत्र के सुरहिया कोल्ड स्टोरेज के पास  हुए कृष्ण कुमार  वर्मा की हत्या से संबंधित 25000/- रू0 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार ,कब्जे से 01 अदद रिवाल्वर .38 बोर, मय 02 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस .38 बोर (प्रतिबन्धित) बरामद 

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.09.2020 को रात्रि में 23.30 बजे कोतवाली पुलिस व एस0ओ0जी0 बलिया की संयुक्त टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । 

उल्लेखनीय है कि थाना सहतवार क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 14.08.2020 को कृष्ण कुमार वर्मा की हत्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ( शूटर ) राहुल पाल पुत्र शिवशंकर पाल निवासी विक्रमपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर जो सुपारी की धनराशि लेने आया था को दिनांक 10.09.2020 को समय 23.30 बजे रात्रि में कोतवाली पुलिस व SOG टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र के गड़वार तिराहे के पास से 01 अदद रिवाल्वर मय 02 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस .38 बोर(प्रतिबंधित बोर) के साथ गिरफ्तार किया गया ।   

उक्त अभियुक्त थाना सहतवार के मु0अ0सं0- 107/20 धारा 302,120B IPC व मु0अ0सं0- 120/20 धारा 307 भा.द.वि ( पुलिस मुठभेड़ ) में वांछित था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 25000/-रू0 का इनाम घोषित किया गया था ।

उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-330/2020 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

 *गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1. राहुल पाल पुत्र शिवशंकर पाल निवासी विक्रमपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर (शूटर)।

*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-*

1. मु0अ0सं0 107/2020 धारा 302,120 भा.द.वि थाना सहतवार जनपद बलिया । 

2. मु0अ0स0 120/2020 धारा 307 भा.द.वि थाना सहतवार जनपद बलिया ।

3. मु0अ0सं0 330/2020 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया । 

*बरामदगी :-*

1-  01 अदद रिवाल्वर .38 बोर (प्रतिबन्धित बोर)

2-  02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस .38 बोर ।

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :-*

1. निरीक्षक श्री रमेश चन्द्र थाना कोतवाली जनपद बलिया (अपराध) मय हमराह ।

2.श्री राजकुमार सिंह प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जनपद बलिया ।

3. श्री संजय सरोज उ0नि0 एस0ओ0जी0 टीम जनपद बलिया ।

4.हे0का0 श्यामसुन्दर सिंह यादव एस0ओ0जी0 टीम बलिया ।

5. आरक्षीगण SOG / सर्विलांस टीमः-  का0 अनूप सिंह, का0 वेदप्रकाश दूबे, का0 अतुल सिंह, का0 अनिल पटेल, का0 विजय राय, का0 शशि प्रताप सिंह, का0 रोहित यादव ।

दिनांक – 11.09.2020

डेस्क न्यूज़



Post a Comment

0 Comments