बलिया। जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार ने बताया है कि जजशिप में रिक्त विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त हेतु उन अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं जो दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 13 में परिभाषित योग्यता रखते हो (जो शासन के अधीन कोई पद धारण कर रहे हो अथवा किए हो और ला की डिग्री रखते हो अथवा अन्य प्रकार के कानूनी मामलों में पूर्ण रुप से अनुभवी हो)
इच्छुक/योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप (जो माननीय उच्च न्यायालय के वेबसाइट-www.allahabadhighcourt.in पर उपलब्ध हैं) में आवेदन पत्र भरकर विगत पांच वर्षों की चरित्र पंजिका की प्रविष्टियां संलग्न करके 15 सितंबर तक प्रशासनिक कार्यालय में प्राप्त करा दें।
डेस्क न्यूज़
0 Comments