ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित
बलिया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/प्रभारी अपर उप जिलाधिकारी संत कुमार ने बताया है कि भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट "ओ" लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण ऑनलाइन आवेदन संचालित है। जिसमें अन्य पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए संचालित है, ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट-backwardwelfareup.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित है। दिशा निर्देश/समय सारणी विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है। इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत भरे गए आवेदन की प्रति प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग कक्ष संख्या- 07, प्रथम तल विकास भवन में सायं 05 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र ससमय जमा न होने की स्थिति में छात्र-छात्राएं स्वयं जिम्मेदार होंगे।
0 Comments