सिकन्दरपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना ने 'फिट इंडिया मूवमेंट' की 15 अगस्त से शुरुआत की है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें स्वयंसेवक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी घर पर ही रह कर योग, प्राणायाम, साइकिलिंग, टहलने, दौड़, रस्सीकूद आदि के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, साथ ही अपने आस पास के घरों के लोगों को भी फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में बताकर मानव जीवन में फिटनेस के महत्व से अवगत करा रहे हैं।
इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि इकाई के स्वयंसेवी 19 अगस्त से पूरे उत्साह के साथ फिट इंडिया मूवमेंट की विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। सक्रिय भागीदारी करने वालों में प्रभात कुमार, ऋषिकेश शर्मा, रविकांत तिवारी, अभिनंदन यादव, नीरज यादव, राजन पासवान, सौरभ तिवारी,सोनू कुमार, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, श्रीनिवास चौहान, अनूप कुमार, अनुज गुप्ता, कुमारी सोनिया, शालू द्विवेदी, हर्ष प्रताप पासवान, सुगंध कुमार, गोल्ड बाबू आदि मुख्य हैं।
कई दिन कार्यक्रम अधिकारी ने भी स्वयंसेवकों के साथ सायकिल चलाकर, दौड़ में भाग लेकर अन्य लोगों को फिटनेश हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस समय हमारी इकाई के स्वयंसेवी 'टोकेंगे-कोरोना को रोकेंगे' एवं 'फिट इंडिया मूवमेंट' में भाग ले रहे हैं।
दोनों का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखना है, कोरोना से बचाना है। डॉ कृष्ण कुमार सिंह, जो बलिया के एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी भी हैं, ने बताया कि बलिया की एनएसएस की लगभग सभी इकाईयों के स्वयंसेवी फिट इंडिया मूवमेंट में प्रतिभाग कर रहे हैं। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, टी डी कॉलेज, मथुरा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्री नरहेजी महाविद्यालय, शहीद मंगल पांडेय राजकीय महाविद्यालय आदि के स्वयंसेवी उत्साह से विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं, लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
डेस्क न्यूज़
0 Comments