Ticker

6/recent/ticker-posts

बेसिक बलिया के शिक्षकों में खुशी की लहर



सिकन्दरपुर।इस कोरोनाकाल में सिकन्दरपुर कस्बा निवासी शिक्षक श्री शंकर कुमार रावत जो कि गड़वार ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवाँ कलाँ पर प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं का चयन "अखिल राज्य स्तरीय ऑनलाइन काव्य संगोष्ठी"के परवाज कार्यक्रम एपिसोड 7 में चयन से सिकन्दरपुर कस्बे व बेसिक बलिया के शिक्षकों में खुशी की लहर है।

इस संगोष्ठी में पूरे यूपी से २० शिक्षक कवियों का चयन हुआ जिनमें से एक नाम शंकर कुमार रावत का भी था। इनकी रचना का शीर्षक "सरहद सेवा बनाम समाज सेवा" था जब रचना का ये अंश पढ़ा गया कि "मां की चरणों में जन्नत है इस पर सबको अटूट विश्वास है, फिर क्यों आज सड़क किनारे झाड़ियों में बहन बेटियों की मिलती अर्धनग्न लाश है" तब सभी ऑनलाइन श्रोता गण सोचने पर विवश हो गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि BHU के हिन्दी प्रविभाग के प्रोफेसर व मशहूर गजलकार श्री वशिष्ठ अनूप जी व सहायक शिक्षा निदेशक श्री अब्दुल मुबिन जी रहे। ज्ञात हो कि शिक्षक श्री शंकर कुमार रावत पूर्व में भी राज्य स्तरीय काव्य गायन प्रतियोगिता में भी पूरे यूपी में 55 शिक्षकों के बीच चयनित हुए और यूपी महोत्सव लखनऊ में भी "यूपी गौरव रत्न" से सम्मानित हो चुके हैं।


रिपोर्ट-रजनीश कुमार श्रीवास्तव

Post a Comment

0 Comments