रसड़ा विधानसभा के कांग्रेस जनों ने यूरिया के कला बजारी के संदर्भ में तहसील कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और बाद में राज्यपाल के नाम पत्रक उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार रसड़ा को सौंपा।
इस मौके पर मंजीत सिंह ने आरोप लगाया कि एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थति ध्वस्त हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारी लूट-खसोट में लगे हुए हैं। कहा कि इस समय कृषकों को धान की फसल के लिए यूरिया खाद की सर्वाधिक आवश्यकता पड़ती है ऐसे में साधन सहकारी समितियों से खुल्लेआम खाद की कालाबाजारी हो रही है वहीं खुले बाजार में मुंह मांगे दाम पर यूरिया खाद दी जा रही है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि तत्काल किसानों को सस्ते मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराया जाय ताकि इस विकट समस्या से राहत मिल सके। इस मौके पर जिला महासचिव विशाल चौरसिया सहित सूर्यकांत यादव, राजेश कुमार, उदयभान, लल्ल्न प्रसाद, यशवंत कुमार, संजय प्रसाद, रमेश कुमार, सुनील कुमार, शिवजी तिवारी, आशुतोष पांडेय आदि उपस्थित रहे।
डेस्क न्यूज़
0 Comments