Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क के विवाद में पूर्व सांसद के पौत्र को लगी गोली



 लिया । बलिया में आज तड़के सड़क के विवाद में पूर्व सांसद भरत सिंह के पौत्र को गोली मारकर घायल कर दिया गया । गोली लगने के बाद आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया है ,जहां भर्ती करके इलाज चल रहा है। घटना नेका राय के टोला से बकुल्हा रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क विवाद के कारण घटी है। घटना की सूचना पुलिस को दे दिया गया है ।


बताया जाता है कि लगभग दो दशक पहले से इस सड़क का विवाद चल रहा है इस सड़क के लगभग 100 मीटर हिस्से पर नेका राय के टोला निवासी रामबालक सिंह व परिजन अपना हक जताते हुए बनने से रोके हुए है सूत्रों की माने तो जिलास्तरीय न्यायालयों से होते हुए यह विवाद कमिश्नरी के रास्ते न्यायालय तक जा चुका है शनिवार को एकबार फिर रामबालक सिंह के परिजन आदि सड़क पर कब्जा का प्रयास कर रहे थे जिसका नवका टोला के सैकड़ो लोग विरोध कर रहे थे इसी में कब्जा करने का प्रयास करने वालो में से किसी ने भीड़ पर फायरिंग कर दी जिससे गोली पूर्व सांसद भरत सिंह के चचेरे नाती प्रियांशु सिंह उर्फ लालू (16 वर्ष) पुत्र मेवालाल सिंह निवासी नवका टोला के हाथ मे लग गयी आसपास के लोग  घायल प्रियांशु को लेकर परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे है, जहां अभी इलाज चल रहा हैपुलिस घटना की जांच पड़ताल में लगी है 

डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments