पूर,बलिया।पकड़ी थाना क्षेत्र के पुर गांव बंदरों का आतंक इस तरह से फैला हुआ है लोगों का रहना दुश्वार हो गया है।
वही आज विनय कुमार सिंह जो अपने नौकर के साथ पुर गांव में रहते हैं आज दूसरे प्रजाति की एक बंदर के आ जाने से गांव में रह रहे हैं दूसरे बंदरों ने से दौड़ा दौड़ा कर काटा वह जान बचाने के लिए विनय कुमार सिंह के घर में प्रवेश कर गया। जिसके कारण विनय कुमार सिंह अपने नौकर के साथ बाहर चले आए। वह इसकी सूचना गांव की बबलू कुमार सिंह द्वारा वन विभाग की टीम को दी गई लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची जिसकी सूचना उन्होंने डीएफओ श्रद्धा यादव दी उसके बात एक कांस्टेबल आया और देख कर चला गया और कहां की कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है जो बंदरों को पकड़ा जाए। अगर यही स्थिति रही तो होने की आशंका है इन बंदरों के आतंक से पूरे गांव में भय का माहौल है। वही इसको लेकर वन विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय है।।
रिपोर्ट:-नवीन सिंह
0 Comments