Ticker

6/recent/ticker-posts

कड़ी सुरक्षा के बीच दफन की गई कर्बला की मिट्टी




सिकन्दरपुर। स्थानीय कस्बे में मुहर्रम का त्योहार बड़े बृहद रूप से जुलुस के साथ मनाया जाता है।



लेकिन कोविड-19 के महामारी के चलते इस वर्ष न ताजिया निकली और ना ही जुलूस निकला क्योकि सरकार के आदेशानुसार कोई भी जुलूस निकालने की अनुमति नही है।
इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन बहुत ही सख्त रही व पुलिस की पैनी नजर पूरे कस्बे में बनी रही जिससे बहुत ही शांति व्यवस्था के साथ कर्बला पर प्रशासन के आदेशानुसार हर चौक से एक एक व्यक्ति ही शामिल होकर कर्बला में पहुंचे तथा मिट्टी दफन का की रश्म की अदायगी की गई।
इस दौरान उपजिलाधिकारी संगम लाल यादव, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार,थाना निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा तथा चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अमरजीत यादव अपने हमराहियों के साथ लगातार कस्बे का चक्रमण करते रहे जिससे शांति व्यवस्था के साथ मुहर्रम का त्योहार सम्पन हुआ।

Post a Comment

0 Comments