बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के सुलुई गांव के संजय कुमार का सलेक्शन (पी सी एस) पद पर चयनित होने पर परिवार सहित पूरे गांव के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई।
आपको बता दें कि संजय कुमार ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गृह जनपद से ही करने के बाद बी0ए0 और एम0ए0 इलाहाबाद से किए और वहीं रहकर उन्होंने पीसीएस की तैयारी की संजय कुमार को पहली सफलता 2017 में मिली जिसमें आजमगढ़ के सठिया में पीसीएस कोऑपरेटिव पद पर पहली पोस्टिंग हुई थी।
उसके बाद उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाते हुए संजय आगे की तैयारी कर रहे थे जिसमें संजय को अगस्त महीने में दूसरी सफलता मिली जिसमें संजय को नायब तहसीलदार पद पर तैनाती हुई है यह तैनाती रामपुर जिले के तहसील शाहबादपुर में हुई है युवक की कामयाबी के चर्चे पूरे जिले में हो रही है और इनके माता-पिता के चेहरे पर भी काफी खुशी देखने को मिली साथ ही पूरे गांव में माता-पिता ने मिलकर मिठाइयां बांटी और पूरे गांव के साथ खुशी मनाई।
रिपोर्टर आरिफ अहमद अंसारी
0 Comments