सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुई चट्टी पर शनिवार की रात्रि चोरों ने साउंड सर्विस की दुकान का ताला तोड़कर हजारों का सामान पर हाथ साफ कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहुँचा गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद ने जमुई चट्टी पर साउंड सर्विस की दुकान खोल रखी है । शनिवार की सायं दुकान बंद कर अपने घर चला गया । रात्रि में चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखा सभी सामान लेकर चले गए । सुबह ताला टूटा देख स्थानीय लोगो ने दुकानदार को सूचना दिया । मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है ।अहूजा मशीन 250 W का दो मशीन उठा ले गये माइक 8 पीस ,माइक लिड 8 पीस ,50 w यूनिट अहूजा 6 पीस ,तार 100 मीटर ,1 बैटरी एमरान का ,दुकान के बाहर एक OTG केबल मिला है जो दुकानदार का कहना है यह मेरा नहीं है ।जितेंद्र प्रसाद s/o जयकिशुन ग्राम बरहूँचा के रहने वाले है जिनका दुकान जमुई चट्टी पर है चोरी की सुचना सुबह मिली।
रिपोर्ट:-समीर कुमार
0 Comments