बलिया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ग्यारह सूत्रीय मांगो के संदर्भ में जनपद बलिया के संगठन के पदाधिकारी 3 और 4 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम के तहत उपवास पर बैठेंगे।
तथा उपवास के दूसरे दिन अर्थात 4 सितंबर 2020 को उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित अपने 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया को सौंपेंगे । इस संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बलिया के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ,जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष मोहन उपाध्याय द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिलाधिकारी बलिया को अवगत करा दिया गया है।
अरूण कुमार सिंह
जिलामन्त्री उत्तर प्रदेश
माध्यमिक शिक्षक संघ
जनपद - बलिया
0 Comments