Ticker

6/recent/ticker-posts

आग लगने से 7 परिवारों के 20 रिहायसी झोपड़ी जलकर राख



सहतवार(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के  महाधनपुर गांव के नई बस्ती में गुरुवार की रात्रि आग लगने से 7 परिवारों के 20 रिहायसी झोपड़ी जलकर राख हो गई । 

आज से झोपड़ी में रखा गृहस्ती का सारा सामान जल गया। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार बांसडीह अंजू यादव मौके पर पहुंची  और पीड़ितों को हर तरह संभव मदद की भरोसा दिया।


 बताया जा रहा है कि महाधनपुर गांव के यादव नई बस्ती में हरेराम यादव का परिवार खाना खाकर सो रहा था कि अचानक उनके झोपड़ी से लपटें उठने लगी। जिसमें हरेराम यादव की तीन झोपड़ी एवं बगल स्थित सत्येंद्र यादव की दो झोपड़ी एवं भैंस की बिक्री हेतु रखा  डेढ़ लाख रुपया एवं गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसी के साथ ही निर्मल यादव की तीन,राजाराम यादव की तीन, राजेश यादव की दो, ,विजय यादव की चार व संजय यादव की तीन झोपड़िया देखते देखते जलकर राख हो गई। इसके साथ ही झोपड़ी में रखा गृहस्ती का सामान भी जल गया। आग लगते देख काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख में बदल गया था ।


रिपोर्ट:-सूर्य प्रकाश तिवारी

Post a Comment

0 Comments