बलिया। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं/मदरसों तथा ऐसे छात्र जनपद के बाहर अध्ययनरत है को सूचित करते हुए डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सीमा पाण्डेय ने बताया है कि वित्तीय वर्ष के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संचालित प्री-मैट्रिक तथा मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति योजना के लिये 31 अक्टूबर तक भारत सरकार की वेबसाइट-www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षण संस्थाओं अपनी संस्थाओं के केवाईसी नेशनल पोर्टल पर अपडेट कर ले, तथा पंजीकृत एवं नियमित अध्ययनरत छात्रों का आवेदन 1। एक छात्र एक ही छात्रवृत्ति आवेदन करें, राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार में कोई एक आवेदन पत्र में पिछली कक्षा के पत्रांक एवं फीस की रसीद की धनराशि सही भरा जाय।
डेस्क न्यूज़
0 Comments