बलिया।बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के बादलपुर व निहार्नियावासी अनिमेष आंनद मिश्रा को अमेरिकी कंपनी मैंकेजी ने 1.75करोड़ के पैकेज पर हायर किया है।
अनिमेष के पिता श्रीप्रकाश मिश्रा बलिया के पिएन इंटर कालेज दुबेछपरा में कामर्स के अध्यापक है जबकि माता सरोज मिश्रा एक गृहणी है।
इनके पिता के कथन अनुसार अनिमेष की मा ने बच्चो की बेहतर शिक्षा के लिए बनारस लेकर के चली गई अनिमेष नें नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई वाराणसी से कि।
दसवीं पास करने के बाद अनिमेष को किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तहत साल में 6500 ₹ की छात्रवृत्ति मिलने लगी थी।
वाराणसी से 12वीं करने के बाद अनिवेश ने 2009 में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान बी एस एम एस की डिग्री हासिल की इसके बाद जी आर ई की परीक्षा पास कर 2014 में अमेरिका के टैक्सास में पी एच डी करने चला गया 3 दिन पहले एक अमेरिकी कंपनी ने 1.75 करोड़ सालाना पैकेज पर हायर किया है अनिमेष अपने मां बाप के इकलौते बेटे हैं।
रिपोर्ट:-सूर्यप्रकाश तिवारी
0 Comments