Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकारी आदेश के बावजूद नहीं किया गया गांवो में covid-19 से बचनें का कोई उपाय

 
सिकन्दरपुर, बलिया। सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को साफ-सफाई कराने व दवा के छिड़काव कराने की व्यवस्था करने के आदेश के बावजूद भी स्थानीय तहसील क्षेत्र के गांवों में कोई  ब्यवस्था नही की गई है ।

 प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में कोविड-19 से बचाव हेतु ग्राम पंचायत की निधि से ग्राम पंचायतों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही आम जनता को थर्मल स्क्रीनिंग करने के आदेश भी दी गई हैं।

बावजूद इसके ग्राम पंचायतों में इस प्रकार का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है तहसील क्षेत्र के किकोढ़ा, रामपुर कटराई, मालदह, कुंडी डीह,गांग किशोर , करसी, चड़वां बरवा, चाड़ी, गड़मलपुर , एकइल, ननहुल, बस्ती बुजुर्ग सहित दर्जनों गांवो में सेनेटाइजर तो दूर साफ सफाई की व्यवस्था तक नही की गई है । 
इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी नवानगर अनिल वर्मा ने बताया कि गांव को सफाई व सैनिटाइजर करने का आदेश दे दिया गया है।
 ग्राम पंचायत के ग्राम निधि से धनारित कर ग्राम पंचायतों को सैनिटाइजर कराने का निर्देश है अगर किसी गांव में नहीं किया गया है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments