चिलकहर (बलिया) सीबीएसई द्वारा आयोजित परीक्षा शिक्षण सत्र 2020 21 मे देवस्थली विद्यापीठ देवस्थली (संवरा) 12वीं वाणिज्य वर्ग की छात्रा कु0 प्रिया यादव ने 97-20% अंक प्राप्त कर जहाँ विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जनपद मे भी टाँपर बन विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
इस सफलता के लिए विद्यालय परिवार द्वारा अपनी मेधावी छात्रा कुमारी प्रिया यादव पुत्री जय प्रकाश यादव निवासी नराक्ष को दस हजार रूपया देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
सपा के कद्दावर युवा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य संजय यादव की भतीजी कुमारी प्रिया यादव जो पूर्व प्रधानमंत्री स्व0चन्द्र शेखर द्वारा स्थापित देवस्थली विद्या पीठ मे वाणिज्य वर्ग मे 12वीं की छात्रा है जो सीबीएसई परीक्षा में 97-20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है जिसके उपलक्ष मे देवस्थली विद्यापीठ के प्रधानाचार्य पी सी श्रीवास्तव ने अपने शिक्षण संस्थान में वेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्रों को सम्मानित करने के क्रम मे वाणिज्य वर्ग मे 12वीं की टाँपर छात्रा कुमारी प्रिया यादव को दस हजार रूपया पुरस्कृत देकर सम्मानित किया।
देवस्थली विद्या पीठ द्वारा कुमारी प्रिया यादव के आलावा विद्यालय मे गणित विषय मे 95-2% अंक प्राप्त करने वाले आशीष कुमार एवं गणित विषय मे 94-8% प्राप्त कर तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा सौम्या गुप्ता तथा फिजिकल एजुकेशन मे शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा श्वेता राय के साथ वेहतर प्रदर्शन के लिए कुमारी प्रिया यादव की छोटी बहन कु0 प्रीति यादव को भी शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
0 Comments