Ticker

6/recent/ticker-posts

विकास दुबे एनकाउन्टर मामले पर सपा के जिला अध्यक्ष का बड़ा बयान।


बलिया। यू पी के बलिया जनपद में विकास दुबे एनकाउन्टर मामले पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव नें बड़ा बयान दिया है।

एक प्रेस वार्ता में  उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रशासन को सीधे एनकाउन्टर का अधिकार नहीं है ।दोषी को सजा देने को बना है न्यायालय ।
कहा की उसे बचाने में कितने बड़े चेहरे शामिल हैं । उसपर पर्दा डालने को पूरी प्लानिंग के तहत हो सकता है एनकाउन्टर। कहा अगर जीवित रहता विकास दुबे तो उठ सकता था कई बड़े चेहरों से नकाब ।इसी लिए एनकाउंटर किया गया।

रिपोर्ट:-आरिफ अहमद अंसारी

Post a Comment

0 Comments