बलिया। जनप्रतिनिधिगण व खरीद-फरोख्त में शामिल विल्डर्स, कॉलोनाइजर्स, बार एसोसिएशन, दस्तावेज लेखन संघ, स्टांप वेन्डर्स संघ व अन्य कारोबारी आदि को सूचित करते हुए सहायक महानिरीक्षक निबंधन/सहायक आयुक्त स्टांप अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में वर्ष 2020-21 के लिए 01 अगस्त, 2020 से लागू होने वाली जिलाधिकारी मूल्यांकन सूची में दरों की बढ़ोतरी व समतुल्यता अथवा विकसित व विकासशील स्थलों के मूल्यांकन के संबंध में आपत्ति/सुझाव आमंत्रित हैं। लिखित सुझाव जनपद के किसी भी उपनिबंधक कार्यालय व जिला निबंधक/अपर जिलाधिकारी व सहायक महानिरीक्षक निबंधन के कार्यालय में दिया जा सकता है। समस्त से अनुरोध है कि एक सप्ताह में आपत्तिया/सुझाव देने का कष्ट करें, 15 जुलाई के बाद कोई आपत्ति/ सुझाव स्वीकार नहीं किया जायेगे।
0 Comments