Ticker

6/recent/ticker-posts

मैंने एक सच्चा मार्गदर्शक खोया है: रामगोविंद


पूर्व प्रधानमंत्री के भतीजे गिरिजा शंकर सिंह के निधन पर सपा ने ब्यक्त किया शोक

बलिया।स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र बलिया से विधान परिषद के सदस्य रविशंकर सिंह"पप्पू" के पिता, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के भतीजे गिरिजा शंकर सिंह के निधन पर समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक ब्यक्त किया है।

पार्टी के प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" प्रेस को जारी शोक संदेश में बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान सभा मे बिपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने श्री गिरिजा शंकर सिंह के निधन की खबर सुनते ही दूरभाष पर अपनी शोक सम्बेदना ब्यक्त किया और कहा कि जब मैं श्री मु. म. टा. स्ना. म.वि. में पहली बार छात्रसंघ का चुनाव लड़ा उस समय स्व. गिरिजा बाबू हमसे सीनियर छात्र थे। फिर भी उस चुनाव में हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहे। बाद में जब मैं श्रद्धेय चंदशेखर जी के सानिध्य में आगे की राजनीति शुरु किया तो छात्र जीवन का वह संबंध और गहरा होकर पारिवारिक सम्बन्ध का रूप में परिवर्तित हुआ जो आज तक कायम है। उनके निधन से मैंने अपना एक सच्चा मार्गदर्शक खोया है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा है कि स्व. गिरिजा शंकर सिंह हम लोगो के अभिभावक थे और हमेशा एक अभिभावक की तरह स्नेह देते थे !

Post a Comment

0 Comments