By. डी, के मिश्रा
सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में मुकदमों में वांछित अभियुक्त के घर शुक्रवार को सिकंदरपुर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र के नेतृत्व में आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी किए गए 82 सीआरपीसी का नोटिस आरोपियों के घरों व सार्वजनिक स्थान पर चस्पा किया वहीं गांव में मुनादी कराई। मुकदमा अपराध संख्या 49/20 धारा 498 ए,304बी 201 आईपीसी व3/4 डीपी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त धर्मेंद्र गौड़ पुत्र रामनिवास रामनिवास पुत्र चुन्नीलाल गौड़ निवासी गण सिसोटार लगातार फरार चल रहा था जिसके बिरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी उद्घोषणा धारा 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा किया गया वहीं गांव में मुनादी घूम-घूम कर कराई गई। इस दौरान उप निरीक्षक श्रीकृष्ण यादव एसआई जयप्रकाश कांस्टेबल भानु पांडे विनोद यादव हरिश्चंद्र बाबु मुस्ताक रत्नेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
0 Comments