पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपने ग्राम के लेखपाल को आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक जमा करें
बलिया। जनपद के ऐसे समस्त कृषकों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत जिन कृषकों के पीएम किसान पोर्टल के फार्मर कॉर्नर पर बेनिफिसरी स्टेटस रिपोर्ट में आधार संख्या सत्यापित नहीं है वे अपने आधार कार्ड की प्रति विकास खंड में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार, कृषि रक्षा इकाई, उप संभागीय कृषि प्रसार कार्यालय एवं उप कृषि निदेशक, कृषि भवन कार्यालय में जमा कर आधार नंबर एवं नाम अवश्य संशोधित करा लें, आधार नंबर एवं नाम का संशोधन कराने के उपरांत ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि शासन स्तर से उनके खाते में प्रेषित की जा सकेगी। जिन किसानों ने अपना पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर, जन सेवा केंद्र एवं एंड्राइड मोबाइल से कराया है, ऐसे सभी पंजीकृत कृषकों की ग्रामवार सूची उनके तहसील में उपलब्ध करा दी गई है। सभी कृषक अपने ग्राम के लेखपाल को अपने आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं योजना में निर्धारित घोषणा पत्र शीघ्र उपलब्ध करा दें। जिससे उनके डाटा को तहसील स्तर से सत्यापित कर योजना से लाभान्वित किया जा सके।
0 Comments