By.नुरुलहोदा खान
वही मोहल्ला चांदनी चौक निवासी नाहिद हुसैन उर्फ (नन्हे) नें बताया कि थोड़ी सी बारिश से ही चौक के चारों तरफ भारी जलभराव हो गया है।
उन्हों कहा कि इसकी सूचना नगर पंचायत के अधिकारियों को कई बार दिया जा चुका है परन्तु इस बात की सुध लेनें वाला कोई भी नहीं है। नगर पंचायत की तरफ से अभी तक जलभराव से हम मोहल्ले वासियों को निजात दिलाने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
चौक के अगल बगल जलभराव होनें के कारण कई तरह के कीड़े मकोड़े मच्छर आदि पैदा हो रहे हैं।
साइकिल या मोटरसाइकिल का भी आना जाना मुश्किल हो गया है। लोग रोजाना उसी रास्ते से आवागमन करते है। कभी कभी व कीचड़ में फंस कर गिर जाते हैं। तथा वे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने मांग किया है कि मार्ग की मरम्मत कराई जाए,नहीं तो हम लोग कड़े कदम उठानें को बाध्य होंगे।
वहीं वार्ड के लोगों का कहना है, कि हमारे सभासद महोदय सिर्फ फेसबुक पर सफाई कार्य दिखाते हैं, जमीनी स्तर पर उनका इस बात से कोई लेना-देना नहीं।
इस दौरान नन्हे खान, गुलाम नबी, इमरान, सद्दाम अजमत, नसीम खान, वाहिद अली, बिट्टू ,कमाल हाशमी, सिकंदर, मुहर्रम, शाहिद अली, नौशाद अख्तर, अरशद, अंसारी, वसीम, बंसी कसेरा, पप्पू सोनी, गंगा कसेरा सहित दर्जनों लोग लोग मौजूद रहे।
0 Comments