By. आरिफ अहमद अंसारी
रसड़ा,बलिया। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने रविवार को आदर्श नगरपालिका रसड़ा की सड़कों पर घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वे उन्होंने स्टेशन रोड व मिशन रोड होते हुए वार्ड नंबर-3 व 15 का दौरा किया। मौलाना रोड पुल के पास पड़े कचरे के अंबार को देखकर वह भड़क उठे और अधिशासी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि यहां का कचरा एक हफ्ते के अंदर एकदम साफ हो जाना चाहिए। अखनपूरा में कूड़ा डंपिंग ग्राउंड को भी देखा। वहां से वार्ड नंबर-1 हरिजन बस्ती पहुंचे, जहां लोगों ने तरह-तरह समस्याओं से अवगत कराया। इस पर उन्होंने नगरपालिका के ईओ व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द लोगों की समस्या का निदान किया जाए। जलजमाव को लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि इस समस्या का भी निदान प्रश्मिता पर कराएं। तत्काल यहां दवा का छिड़काव कराया जाए। पूरे भ्रमण के दौरान वे लोगों से अपील करते रहे कि मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंस हमेशा बनाए रखें। सभी के लिए इस समय कोविड-19 से बचाव पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान एडीएम रामआसरे, एसडीएम मोतीलाल यादव, एपीओ मनरेगा राजेश यादव समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी थे।
0 Comments