सिकन्दरपुर, बलिया। समाजसेवी फैज शेख को पार्टी में मिला नगर सचिव का पद।
नगर निवासी समाज सेवी शेख अबुल फैज (फैज शेख) को समाजवादी पार्टी सिकन्दरपुर के नगर सचिव पद पर पर नामित किया गया।
शनिवार को उनके पैतृक आवास पर पहुंच कर सपा के वरिष्ठ नेताओं नें उन्हें पार्टी का सदस्यता पत्र सौंपा तथा पार्टी में और सदस्यों को जोड़ने को आह्वान किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने कहा कि फैज शेख के पार्टी में आजानें से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी भीष्म यादव ने कहा कि फैज शेख के पार्टी में आ जाने से युवाओं का पार्टी की तरफ झुकाव बढ़ेगा।
पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिज़वी नें कहा कि फैज शेख शुरू से ही समाज सेवा करते रहे हैं, इस लिए समाज वादी पार्टी में इनके आने से नगर में पार्टी का ग्राफ और बढ़ेगा,कहा कि आज पार्टी को इनके जैसे युवाओं की ही जरूरत है।
इस अवसर पर राम जी यादव ,नुरुल हसन,अनन्त मिश्रा,फैजी अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments