By:-रजनीश कुमार
चोरियों का पर्दाफास न होने से बढ़ता जा रहा
आक्रोश
छड़ की गोदाम से चोरी करने का प्रयास विफल
सिकन्दरपुर( बलिया) स्थानीय कस्बा अंतर्गत छट्ठू सोनार के बिल्डिंग मैटेरियल दुकान स्थानीय कस्बे में है जहां वे सीमेंट छड़ बेचते हैं और ब्लॉक के पास अपनी जमीन में ही गोदाम बना रखे है जहां अधिक मात्रा में सीमेंट व छड़ रखते हैं ।
शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने सीढ़ी के छत पर लगा करकट निकालकर गोदाम के अंदर घुस गए और 15 कुंटल से अधिक छड़ व अन्य सामग्री गोदाम से बाहर निकाल कर छत के सहारे गोदाम के पीछे खेत में फेंक दिए उसी समय किसी के आ जाने के कारण चोर छड़ तो नहीं ले जा सके लेकिन तार व कुछ अन्य सामग्री लेकर चले गए जब सुबह मकान मालिक आए तो छत की सीढ़ी का करकट हवा से उड़ जाने का अनुमान लगाकर उसके मरम्मत के बारे में बात करने लगे वही जब दोपहर बाद उनके घर के लोग आए और छत पर चढ़े तो देखा कि गोदाम के पीछे खेतों में काफी मात्रा में छड़ पड़ा हुआ है फिर दरवाजा खोलकर गोदाम के पीछे की तरफ खोजबीन करने पर 15 क्विंटल से अधिक गोदाम के बाहर छड़ फेंका हुआ था । उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दिया पुलिस मौके का मुआयना कर छानबीन में जुट गई है ।
0 Comments