इसी क्रम में रविवार को सिकन्दरपुर थाना व चौकी पुलिस ने SHO बालमुकुंद मिश्रा तथा चौकी प्रभारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर बिना मास्क के घूमने वाले बाईक सवारों का चालान काटने की कार्रवाई की।
जिससे बिना मॉस्क के घूम रहे लोगों में हड़कंप मच गया। चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने बताया की बिना मास्क़ के घूम रहे 25 लोगों से (प्रति व्यक्ति100₹) 2500₹ का चालान काटकर जुर्माना किया गया है तथा 5 वाहनों का ई चालान किया गया है।
गौरतलब है कि जिले में कोरोना से लोगों की मौत भी हो चुकी है तथा रोजाना अत्यधिक मात्रा में पॉजिटिव केस निकल कर सामने आ रहे हैं। रोजाना जिले एवं प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग महामारी की परवाह किए बिना सरकार की एडवाइजरी का खुलेआम उल्लंघन करके स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं।
By. नुरुलहोदा खान
0 Comments