प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 14 अगस्त तक कराये पंजीकरण
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी बद्री नाथ सिहं ने कहा कि जनपद में खरीफ-2020 की फसलों धान एवं मक्का में अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को दो पुरस्कार प्रथम व द्वितीय प्रदान किये जायेगें ताकि जनपद के कृषकों में उत्पादन एवं उत्पादकता में अधिकाधिक वृद्वि करने हेतु प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो सके। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र के लिये इच्छुक कृषक उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, बांसडीह, रसड़ा एवं बैरिया कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। प्रार्थना पत्र पूर्ण करके कृषक को उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर बलिया, रसड़ा, बांसडीह, एवं बैरिया कार्यालय में दस रुपये का पंजीकरण शुल्क एवं खतौनी व अन्य अभिलेख के साथ 14 अगस्त तक पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पुरस्कार हेतु चयन पंजीकृत कृषकों के फसल की करायी गयी क्राप कटिगं में प्राप्त उपज परिणाम के आधार पर जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा।पशुपालन, उद्यान, मत्स्य एवं गन्ना विकास के क्षेत्र में सर्वाधिक उत्पादन के आधार पर कृषकों का भी चयन किया जाना है। उक्त क्षेत्र में रूचि रखने वाले कृषक पशुपालन, उद्यान, मत्स्य एवं गन्ना विभाग के कार्यालय से सम्पर्क करते हुये आवेदन कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
0 Comments