By. आरिफ अंसारी
प्रेस नोट जनपद बलिया
सुखपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 55/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोर, चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार ।*
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद में शातिर अपराधियों वांछित अपराधी/ वारंटियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.7.20 को जरिये मुखबिर खास की सूचना पर थाना सुखपुरा पुलिस द्वारा ग्राम करनई मोड के पास अभियुक्तगण (1) राजू उर्फ राजा मुसहर पुत्र स्व0 बरसन सा0 करनई थाना सुखपुरा जनपद बलिया,(2) चिल्लर उर्फ मुकेश मुसहर पुत्र परशुराम ग्राम पंडितपुरा संवरा थाना रसडा जनपद बलिया,(3) धरमू मुसहर पुत्र सीताराम ग्राम पंडितपुरा संवरा थाना रसडा जनपद बलिया के पास से मु0अ0सं0 55/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी गये जेवरात- तीन जोडी पायल, तीन जोडी बीछीया, तीन अंगूठी सफेद धातु, लाकेट, एक नथीया, एक मांगटीका, एक मंगलसूत्र, दो सीकड़ी, एक जोड़ी टप्पस, एक जोडी कान की बाली के साथ मौके से बरामदगी कर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त चिल्लर उर्फ मुकेश मुसहर उपरोक्त के पास से 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- राजू उर्फ राजा मुसहर पुत्र स्व0 बरसन सा0 करनई थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
2- चिल्लर उर्फ मुकेश मुसहर पुत्र परशुराम ग्राम पंडितपुरा संवरा थाना रसडा जनपद बलिया ।
3- धरमू मुसहर पुत्र सीताराम ग्राम पंडितपुरा संवरा थाना रसडा जनपद बलिया ।
*बरामदगी-*
1- चोरी गये जेवरात- तीन जोडी पायल, तीन जोडी बीछीया, तीन अंगूठी सफेद धातु, लाकेट, एक नथीया, एक मांगटीका, एक मंगलसूत्र, दो सीकड़ी, एक जोड़ी टप्पस, एक जोडी कान की बाली
2- एक अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- प्र0नि0 विरेन्द्र कुमार यादव थाना सुखपुरा बलिया ।
2- उ0नि0 अजय प्रताप सिंह थाना सुखपुरा बलिया ।
3- का0 हरेन्द्र साहनी थाना सुखपुरा बलिया ।
4- का0 सतीश सिंह थाना सुखपुरा बलिया ।
5- का0 फौजदार यादव थाना सुखपुरा बलिया ।
6 - का0 राकेश कुमार थाना सुखपुरा बलिया ।
*दिनांक 11.07.2020*
0 Comments