By. महेश कुमार
लोग पूरे दिन में अपने घरों में बैठ कर दिन बिताये वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सामान्य दिनों की तरह ही खेती के कामकाज करने में लगे रहे। खेती बाड़ी का काम पूर्ववत जारी रहा।बावजूद इसके रेवती बाजार मे मेडिकल की दुकान छोड़ कर बाकी सारी दुकाने बंद रही।थाना प्रभारी शैलेश सिंह अपने हमराहीओ के साथ क्षेत्र में बराबर भ्रमण करते रहे। वही रेवती बस स्टैंड तिराहे पर एसआई सूर्यकांत पांडेय बिना मार्क्स और जरूरत की अपनी मर्जी से बाइक व चार पहिया वाहनों से आ जा रहे वाहनों का ई चालान कर चेतावनी भी दीए कि लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर आप के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments