Ticker

6/recent/ticker-posts

विवेक चौधरी हत्याकांड में तीन गिरफ्तार



मना किये जाने के बावजूद युवती से फोन पर करता था बात

बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में नरही पुलिस व एसओजी टीम बलिया को भारी सफलता प्राप्त हुई। नरही पुलिस व एसओजी टीम बलिया द्वारा ग्राम भरौली में विवेक चौधरी की धारदार हथियार से हत्या के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। वही उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू तथा एक तमंचा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

 ग्राम भरौली में हुई हत्या के तत्काल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक बलिया व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में ज्ञानेश्वर मिश्रा प्रभारी निरीक्षक नरही व उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम व सर्विलांस टीम जनपद बलिया द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण धनजी चौधरी पुत्र बल्ली चौधरी ग्राम भरौली थाना नरही, विजय चौधऱी पुत्र स्व0 हरिलाल चौधरी ग्राम नरवतपुर थाना मुफसिल जनपद बक्सर, बिहार तथा जितेन्द्र चौधरी पुत्र स्व0 हरिलाल चौधरी ग्राम नरवतपुर थाना मुफसिल, जनपद बक्सर, बिहार को वीर कुंवर सिंह सेतु भरौली के पास से शुक्रवार की रात्रि गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू, एक तमंचा 315 बोर तथा दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान पकड़े अभियुक्त विजय द्वारा बताया गया कि मेरे बड़े भाई जितेन्द्र की शादी ग्राम भरौली में बल्ली चौधरी की पुत्री सवीता चौधरी से हुई थी। भाई की ससुराल होने के कारण मैं अक्सर भरौली आता -जाता था। मेरी शादी मेरे भाई की साली से होनी तय थी। जिससे मृतक विवेक चौधरी टेलिफोन से बात करता था तथा व्हाट्सअप पर मेसेज भेजता था। हम सब ने विवेक चौधरी को ऐसा करने से कई बार मना किया फिर भी वह नही मान रहा था। माह जून के अंतिम सप्ताह में मैं भरौली जाकर मृतक विवेक चौधरी के माता -पिता से भी बताये लेकिन विवेक चौधरी नही माना। गत आठ जुलाई को हम अपने भाई जितेन्द्र के साथ सुबह भरौली आये। मैं और मेरा साला धनजी चौधरी विवेक को शिवजी चौधरी के खण्डहरनुमा मकान में बात चीत के लिए बुलाये। जितेन्द्र भी दूसरी गली से आ गया। बात -चीत के दौरान विवेक चौधरी मानने को तैयार नही हुआ। तब मेरा बड़ा भाई जितेन्द्र विवेक का दोनों पैर तथा मेरे भाई का साला धनजी ने दोनों हाथ पकड़ लिया मैंनें कमर में रखे चाकू से विवेक के गले पर प्रहार किया जिससे वह मर गया। चाकू को उसी कमरे में कोने में दो छ्त्ती पर छिपा कर हम लोग धीरे से भाग गये। पकड़े गये अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया में उचित धाराओं में अभियोग दर्ज कर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा थाना नरही, उ0नि0 दिनेश पाठक थाना नरही, उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी एसओजी टीम, उ0नि0 संजय सरोज एसओजी, कांस्टेबल राहुल प्रसाद, जगजीवन, मुकेश कुमार थाना नरही सम्मिलित रहे।

Post a Comment

0 Comments