मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एकसार गांव निवासी अली हसन मंगलवार की सुबह अपने टैंपू में सवारी लेकर सिकन्दरपुर आ रहा था अभी वह करर्मोता गैस एजेंसी के समीप पहुंचा था कि सामने से रोडवेज बस आ गई जिससे वह घबरा गया इसी दौरान टैंपू असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई जिसमें अली हसन उम्र 50 वर्ष निवासी एकसार मुन्ना अहमद उम्र 46 वर्ष निवासी मधुबन तारा देवी उम्र 25 वर्ष पत्नी शेलेन्द्र निवासी तेलमा थाना उभाव घायल हो गए आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर पहुंचाया जहां मुन्ना अहमद की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया।
0 Comments