Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार गम्भीरतापूर्वक विचार कर "पत्रकार सुरक्षा कानून" जल्द बनाएं - हाशिम रिज़वी


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तहसील इटवा इकाई अध्यक्ष डॉ. जंग बहादुर चौधरी व महामंत्री रवि प्रकाश पांडेय चुनें गयें। 

आपसी मतभेद भुला कर एकजुट हो पत्रकार - कृष्ण प्रताप सिंह 

इटवा, सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सिद्धार्थ नगर की एक महत्वपूर्ण बैठक इटवा ब्लाक सभागार में एसोसिएशन के प्रदेश सचिव हाशिम रिजवी व जिला महामंत्री कृष्ण प्रताप सिंह की देखरेख में आयोजित की गईl जिसमें पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और उनके अधिकारों और सम्मान को लेकर विस्तार से चर्चा के साथ ही पत्रकार उत्पीड़न करने वालों से संगठन द्वारा सख्ती से निपटने की चेतावनी भी दी गईl बैठक के अंत में इटवा तहसील इकाई का सर्वसम्मति से गठन किया गयाl तथा पदाधिकारियों का चयन किया गयाl जिसमें तहसील अध्यक्ष डॉ. जंग बहादुर चौधरी, तहसील संरक्षक डॉक्टर  निसार अहमद खान, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय किशोर गौतम, तहसील उपाध्यक्ष नंदलाल सोनी व संतोष कौशल, तहसील महासचिव रवि प्रकाश पांडेय, तहसील सचिव नियामततुल्लाह व मोहम्मद शाबान, तहसील संगठन सचिव आर. के. शर्मा, तहसील कोषाध्यक्ष नसीम अहमद, तहसील मीडिया प्रभारी गोविंद लाल मौर्या, तहसील विधि प्रभारी प्रमोद भट्ट, तहसील कार्यालय सचिव बृजेश  पांडेय, तहसील काउंसिल सदस्य रमेश चंद्र चुने गए। 
प्रदेश सचिव हाशिम रिजवी और जिला महामंत्री कृष्ण प्रताप सिंह ने पत्रकारों से आह्वान किया कि वे लोग एकजुट रहें और अपने आपसी मतभेद बुलाकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करें, जिससे किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न और शोषण करने की कोई हिम्मत ना करें। सरकार गंभीरतापूर्वक विचार कर "पत्रकार सुरक्षा कानून" जल्द बनाएं। 
 इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सोमनाथ जायसवाल, प्रेम शंकर पांडेय, भूपेंद्र सिंह, अज़ीम रिजवी, सूरज श्रीवास्तव, मोहम्मद नईम आदि कई पत्रकार मौजूद रहेl

Post a Comment

0 Comments