Ticker

6/recent/ticker-posts

सूबे के मुख्यमंत्री सन्यासी तो है पर उन्हें राजधर्म का ज्ञान नहीं ,इस सरकार में प्रदेश में भूमिहार, ब्राह्मण समाज पर अत्याचार बढ़ा है:-मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी


बलिया।समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने आज  विधानसभा सिकन्दरपुर अंतर्गत ग्राम सभा सिवान कला स्थित अपने निजी आवास पर पत्र प्रतिनिधि से वार्ता करते हुए , मनियर नगर पंचायत की अधिसाशी अधिकारी मणि मंजरी राय की बीते दिन रहस्यमयी परिस्थितियों में की गई खुदकुशी पे गहरा रोष प्रकट किया, उन्होंने कहा ही सूबे के मुख्यमंत्री सन्यासी तो है उन्हें राजधर्म का ज्ञान नही है।

मणि मंजरी राय बेहद ईमानदार छवि की अधिकारी थी, उनसे नगर पंचायत अध्यक्ष एवं ठेकेदार के मिली भगत से बिना कार्य के भुगतान करने का दबाव दिया जा रहा था, जिसे वो परेशान थी अपने उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की पर कोई मदद न होने पे उन्होंने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया, सरकार भ्र्ष्टाचार पे जीरो टॉलरेंस पे बडी बडी बाते तो करती है, पर उसका सच आप सभी देख सकते है,हमारी सरकार से मांग है ।कि इस घटना की सीबीआई जांच हो और जो भी दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा जी जाए।

वही जिस तरह आज पूरे उत्तर प्रदेश में
भूमिहार, ब्राह्मण समाज पर अत्याचार बढ़ा है । वो किसी से छिपा नही है, हमारा मानना है कि किसी भी गलत व्यक्ति के अपराध की सजा उसके पूरे समाज को नही दिया जाना चाहिए, प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की आड़ में पहले दलित,पिछडो, अल्पसंख्यक समाज के लोगो को निशाना बनाया गया वही आज ब्राह्मण समाज को टारगेट पे लेकर निर्दोष ब्राह्मण को पूर्वाग्रह की मानसिकता से कार्यवाही कर रही है। 

कहा कि अगर निर्दोषो पे कार्यवाही होती रही तो किसी भी समाज मे जनआक्रोश वयाप्त हो जायेगा, जिससे पूरे प्रदेश में वर्गसंघर्ष जैसे हालात पैदा हो जाएंगे हम सरकार ये अपील करते है की बदले की भावना से हो रही कार्यवाही पे अंकुश लगाये।
वही मणि मंजरी राय के मामले राज्य सरकार शीघ्र ही सीबीआई की शिफारिश करे जिसके की सरकार पे जन विश्वास बना रहे ।

Post a Comment

0 Comments